जनपद के समस्त पेंशनर, परिवारिक पेंशनरों की समस्याओं के निस्तारण व वन स्टाफ पेंशनर सेंटर की स्थापना

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने बताया कि जनपद के समस्त पेंशनर, पारिवारिक पेंशनरों की समस्याओं के निस्तारण हेतु वन स्टाफ पेंशनर सेन्टर की स्थापना करते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया था उक्त पेंशनर दिवस में यह भी निर्णय लिया गया था कि समस्त कार्यालयाध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित पेंशनर, पारिवारिक पेंशनर, सेवारत कार्मिकों को पेंशन संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु प्रार्थना पत्र की एक प्रति कार्यालय कोषागार चित्रकूट को अवश्य प्रस्तुत करने हेतु अवगत कराने के लिए कहा गया था किंतु खेद का विषय है कि कोषागार चित्रकूट में किसी भी विभाग द्वारा उक्त सूचना प्रेषित नहीं की गई पुनः निर्देशित किया जाता है कि उपयुक्त व्यवस्था का भली प्रकार से क्रियान्वयन कराया जाना सुनिश्चित करें।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट