उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बांदा,10 फरवरी 2021 (यूएनएस)। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के लिए दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण में शैक्षणिक सुधारों को समझाया जा रहा है। नगर क्षेत्र में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों के शिक्षकों का यह दो दिवसीय प्रशिक्षण मुख्यालय स्थित नगर संसाधन केंद्र (पुलिस लाइन) में शुरू हुआ। नगर शिक्षाधिकारी जगत सिंह राजपूत ने प्रशिक्षण उद्घाटन संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाने के लिए बुनियादी शिक्षा और मिशन प्रेरणा के तहत यह नियोजित शैक्षणिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। पांच संदर्भदाताओं को ऑनलाइन प्रोजेक्टर के जरिए व्यवस्थित शिक्षा के टिप्स दिए जा रहे हैं। पहले दिन 6 और दूसरे दिन 8 सत्र होंगे। बताया कि इस प्रशिक्षण की ऑनलाइन मानीटरिंग सीमैट प्रयागराज द्वारा की जा रही है। संदर्भदाता विनय वाजपेयी ने बताया कि प्रातरू 9.30 से शाम 4.30 बजे तक प्रशिक्षण चलेगा। राघवेंद्र त्रिपाठी ने मिशन प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका और हस्त पुस्तिका सहित कोविड-19 के प्रभाव पर अपने संबोधन में चर्चा की। आशा कोटार्य ने भाषा क्रियान्वयन संदर्शिका और नवल किशोर ने आधारशिला क्रियान्वयन गणित पर चर्चा की। प्रिंट रिच परिवेश, गणित किट, सहज पुस्तिका, उपचारात्मक शिक्षण आदि के बारे में पावर प्वाइंटर प्रोजेक्टर और स्लाइड के माध्यम से शिक्षकों को अवगत कराया गया। तकनीकी सहयोग अंबरीश साहू और नदीम दे रहे हैं। प्रशिक्षण में महेंद्र अवस्थी, हसनुद्दीन फारुकी, रंजना श्रीवास्तव, ममता दुबे, वेद प्रकाश, नीलिमा, रूपा आदि शामिल रहे।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.