*राष्ट्रीय सेवा योजना के छठे दिन,सेवार्थीयों नें ऐतिहासिक स्थल केल खोयरा महादेव (घाटोली) का भ्रमण किया।*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के विद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे दिन प्रातः विद्यालय में साफ-सफाई कर बस से केल खोयरा महादेव पहुंच धार्मिक परिस्थल की साफ-सफाई की गयीं।सेवार्थीयों नें सामूहिकता में ग्रुप में दलवार दाल,बाटी चूरमा का भोजन बनाया गया।कार्यक्रम अधिकारी नागर नें सेवार्थीयों को धार्मिक ऐतिहासिक स्थल के इतिहास ओर पौराणिक महत्व पर प्रकाश डाला गया।सात दिन से चले आ रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का 1जनवरी,2020 को होगा समापन।छीपाबड़ौद: क़स्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवार्थीयों के 52 छात्र-छात्राओं के कर्मावती पन्नादाय भगत सिंह,चन्द्र शेखर में विभाजित चार दलों के लीडर ने प्रातः माता सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित कर प्रार्थना की गयीं।कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर भूगोल व्याख्याता के नेतृत्व में विद्यालय परिसर के अंदर ओर बाहर साफ -सफाई की गयीं।मंगलवार को सभी सेवार्थी कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहन लाल नागर,कार्यक्रम प्रभारी शंकर लाल नागर,पीईटी चन्द्र सिंह कुशवाह,अध्यापिका कृष्णा शर्मा के नेतृत्व में बस से केल खोयरा महादेव,घाटोली पहुँचे।नागर के अनुसार घाटोली महादेव मन्दिर झालावाड़ जिले के अकलेरा तहसील के गुलखेड़ी ग्राम पंचायत में पहाड़ियों के बीच स्थित है।घाटोली के एक निवासी ने बताया कि यह स्थान अत्यंत प्राचीन है यहां संत श्री गुरु माखन दास जी महाराज नें तपस्या की थी बाद में उनके स्वर्गारोहण होनें पर इसी स्थान पर उनका समाधि स्थल बनाया गया है,वर्तमान में आश्रम का संचालन श्री श्री 1008 श्री सीताराम दास जी महाराज कोडक्या,मध्यप्रदेश वाले इस तपोभूमि की व्यवस्था देख रहे है।सेवार्थीयों को कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर नें धार्मिक स्थल का ऐतिहासिक महत्व बताया गया।सेवार्थीयों नें धार्मिक स्थल के दर्शन कर स्वनिर्मित भोजन ग्रहण कर वापस प्रस्थान किया धार्मिक मनोरंजन गीत,संगीत प्रस्तुत कर वापस केल खोयरा महादेव का आभार प्रकट कर शिविर स्थल पहुंचे।कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहन लाल नागर तथा कार्यक्रम प्रभारी शंकर लाल नागर,चन्द्र सिंह कुशवाह,कृष्णा शर्मा ने सभी शिविरार्थी को धन्यवाद देकर नये ईस्वी सन 2020 की मंगल शुभकामनाएं देकर सेवार्थीयों से जीवन में तप,सेवा,सुमरण ओर समर्पण का व्रत धारण कर जग की सर्व आत्माओं के कल्याण हित कार्य कर अपने को कृतार्थ करनें का आव्हान किया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद