*पुलिस ने बांटे कंबल, कंबल पाकर असहाय निर्धनों के चेहरों पर आई मुस्कान*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के द्वारा गरिब ओर असहाय निर्धनों को श्रीमान डीजी साहब के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस एसपी साहब डाक्टर रवि बारां एडिसनल एसपी साहब के निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस वृताधिकारी गोविन्द सिंह बारहट के सुपरविजन व मौजूदगी में श्रीमान पुलिस थानाधिकारी रामावतार शर्मा की अध्यक्षता में सबसे पहले पुलिस थाना परिसर में साठ कंबल बांटे गए। पुलिस थानाधिकारी रामावतार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि क्षैत्र में लगातार बढ़ती जा रही हाडकंपाने वाली सर्दी में कई गरिबों की सर्दी के कारण मौतें हो जाती है जिसको देखते हुए पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस वृताधिकारी गोविन्द सिंह बारहट ओर छीपाबड़ौद पुलिस थानाधिकारी रामावतार शर्मा की मौजूदगी में पुलिस थाना परिसर में गरिबों को कंबल वितरण किए गए जिसके बाद में पुलिस थानाधिकारी रामावतार शर्मा ने मय जाप्ता के कस्बा क्षेत्र के सरकारी अस्पताल बस स्टैंड गली नुक्कड़ चौराहों पर जाकर गरीब असहाय निर्धन लोगों को सर्दी से बचने के लिए कंबल बांटे गए जिसे पाकर असहाय लोगों के चेहरों पर मुस्कान छाई। पुलिस ने दिखाई मानवता-,गरीब व निर्धन असहायों को किये कम्बल वितरित-भीषण सर्दी में कम्बल पाकर गरीबो के खिले चहेरे बारां जिले की छबड़ा पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुवे आज फिर एक सामाजिक मिसाल कायम की,छबड़ा डी एस पी गोविंद सिंह बारहठ वह छीपाबड़ौद पुलिस थानाधिकारी रामावतार शर्मा समेत अन्य सभी पुलिस स्टाफ टीम ने हाड़ कंपकपाने वाली इस भीषण सर्दी में गाड़िया लुहार,आदिवासी बस्ती व अन्य स्थानों पर गरीब व बेसहारा लोगो को निशुल्क कम्बलों का वितरण किया तो इन  लोगो के चेहरे खिल उठे,,क्षेत्र में इन दिनों पड़ रही भीषण सर्दी से जहा आमजन से लेकर हर व्यक्ति ठिठुरन व गलत से घरों में दुबकने को मजबूर है तो वही इन गरीब आदिवासी गाड़िया लुहार व असहाय लोगो के लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई पहल को देख आमजन व  गरीब व्यक्ति के मुख से पुलिस के लिए दुवा निकलती बनी,,तो वही दूसरी ओर सारथल में  भी  डी एस पी व थानाधिकारी के नेतृव में निशुल्क कम्बलों का वितरण किया गया, इससे पहले पुलिस वृताधिकारी गोविन्द सिंह बारहट ने पुलिस थानाधिकारी सारथल परमानंद मीणा के नेतृत्व में सारथल थाना क्षेत्र में भी दर्जनों गरिबों असहाय निर्धनों को कंबल बांटे गए इस दौरान छीपाबड़ौद पुलिस थाना परिसर में एएसआई रमेश चंद्र हैड कांस्टेबल रामरतन कुशवाह अब्दुल वहीद सत्यनारायण आरएसी हैड कांस्टेबल बजरंगसिंह नेकी की दिवार के संयोजक एवं ह्युम्युनिटी संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर कांग्रेस कमेटी के धनराज टाटू

भंवरलाल डालकर समैत छीपाबडौद पुलिस थाना का जाप्ता मौके पर मौजूद रहा।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद