पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल की अध्यक्षता में पुलिस लाईन्स चित्रकूट में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस सम्मेलन में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों से समस्याऐं पूंछी गयी तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक महोदय निम्नलिखित बिन्दुओं के सम्बन्ध में बताया गयाः-*
*(1).* पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि DGP महोदय द्वारा CGHS के तहत कुछ अस्पतालों से पुलिस विभाग का अनुबन्ध हुआ है , वहाँ जाकर अपने तथा अपने आश्रितों का इलाज करा सकते है।
*(2).* अधिकारी/कर्मचारी जहां पर रहते है वहां कि निरन्तर साफ सफाई करते रहे ।
*(3).* सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले सभी अधि0/कर्मचारीगणों से भी कहा गया कि अपनें थाना /कार्यालय/ इकाई में आवश्यक वस्तुओं की सूची हमें उपलब्ध कराएं ।
*(4).* पुलिस विभाग को समाज की सेवा के लिया बनाया गया है किन्तु जनता में पुलिस के प्रति नकारात्मक छवि बनी है । पिछले कुछ वर्षों से जनता में पुलिस की छवि सकारात्मक बनी है लेकिन और प्रयास की जरूरत है कि पुलिस की छवि में सुधार हो ।
*(5).* सभी पुलिस अधिकारी अपनी-अपनी बीट में जाकर लोगों से सम्पर्क करें,उनकी समस्याओं को पूंछें तथा उन्हें पुलिस की सेवाओं जैसे डायल 112, वीमेन पावर लाईन 1090 के बारे में जागरुक करें तथा पीडित के प्रति सभी का व्यवहार अच्छा होना चाहिये ।
*(6).* पुलिस विभाग में सूचना संकल का सबसे सही स्रोत बीट आरक्षी है ।
*(7).* पुलिस की नकारात्मक छवि जनता में तुरन्त परिलक्षित होती है अतः पुलिस को सूझबूझ के साथ सकारात्मक कार्य करने की जरूरत है ताकि जनता में अच्छी छवि परिलक्षित हो ।
*(8).* कई बार पुलिस अधिकारियों द्वारा विवेक का प्रयोग न करने से छोटी समस्या भी बड़ी समस्या बन जाती है ऐसी स्थिति में लोगों से सामन्जस्य बनाकर छोटी से छोटी समस्याओं का निस्तारण समय से करें ताकि वह बड़ी समस्या न बन सके ।।
*(9).* उ0प्र0 पुसिल में महिला आरक्षियों की भर्ती पिछले कुछ वर्षों में बृहद रुप मे हुयी है इसलिये महिला आरक्षियों द्वारा सभी प्रकार की डियूटी की जाती है, सभी महिला आरक्षी अपने-अपने नियुक्ति स्थान में पूर्ण मनोयोग से कार्य करें ।
*(10).* जनपद मे माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के जनपद आगमन पर महिला गार्द द्वारा सलामी दी गयी जिनकी मा0 मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रशंसा की गयी, अतः कोई भी महिला आरक्षी अपने आप को पुरुष आरक्षी से कम न समझें ।
*(11).* इस वर्ष प्रदेश में कानून व्यवस्था के लिये सभी ने मिलकर सराहनीय कार्य किया है जिसके लिये पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा सभी को बधायी दी गयी है ।
*(12).* पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा नये वर्ष 2020 के लिये दिये गये संदेश को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पढ़कर सुनाया गया।
जनपद की यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से चलाये रखने के लिये यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव को, दिनांक 16.12.2019 की रात्रि में लोढ़ारा के पास एक ट्रक में आग लग गयी थी जिसे फायर कर्मियों द्वारा कड़ी सर्दी में पानी में भीगकर आग पर काबू पाया गया जिसके लिये फायर कर्मियों को, आयोध्या प्रकरण एवं बारावफात त्यौहार पर जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल साईट्स पर नजर रखते हुये आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी जिसके लिये सोशल मीडिया सेल में नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारियों को, माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 महोदय के जनपद भ्रमण को अल्प समय में सकुशल सम्पन्न कराने के लिये अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नियुक्त सभी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया । आईजीआरएस में जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर शाखा में नियुक्त कर्मचारियों को उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य के लिये अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
सम्मेलन में अपर पुलिस अधीक्षक बलवन्त चौधरी, क्षेत्राधिकारी नगर/लाईन्स रजनीश कुमार यादव, प्रतिसार निरीक्षक रमाशंकर प्रसाद, पीआरओ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र त्रिपाठी, प्रधान लिपिक आलोक कुमार सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक शिवबदन सिंह, स्टेनो पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार राव, अकाउन्टेन्ट समसुद्दीन एवं थाना/चौकी/कार्यालयों से प्रभारी उपस्थित रहे।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट