उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर को निर्देश दिए की ओ.टी. एवं लेबर रूम को तत्काल चालू कराएं तथा शीघ्र ही सिजेरियन प्रसव का कार्य प्रारंभ कराया जाए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पहाड़ी को निर्देश दिए कि जो समस्याएं हैं उनका तत्काल निस्तारण करा दिया जाए साफ सफाई व्यवस्था ठीक ढंग से रहे। पेयजल के लिए अधिशाषी अभियंता जल निगम से संपर्क करके कराएं। आशा चयन में जो ग्राम प्रधान द्वारा रुचि नहीं ली जा रही उनके खिलाफ जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यवाही कराएं । संयुक्त जिला चिकित्सालय में रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत अनुश्रवण समिति की बैठक तत्काल कराई जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि प्रगति की समीक्षा करें जिस स्तर पर कमी पाई जाए तो संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए । आशा चयन पर प्रत्येक साप्ताहिक समीक्षा बैठक में समीक्षा अवश्य कराई जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि नीति आयोग के जिन बिन्दुओं में स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं शामिल हैं उनमें जो मुख्य बिंदु शामिल है उनमें 90 प्रतिशत से प्रगति कम नहीं होना चाहिए जनवरी माह में सुनिश्चित करा लिया जाए। जननी सुरक्षा योजना के बेनेफिशरी भुगतान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी व जिला अस्पताल की प्रगति कम पाए जाने पर कहा कि तत्काल इस में प्रगति लाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बिंदुओं पर सुधार किया जाए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि एंबुलेंस के संचालन में अगर देरी हुई और उसमें किसी भी प्रकार की घटनाएं या महिलाओं के प्रसव सड़क या रास्ता पर हुए तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाए। मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार ने कहा कि आरबीएसके की टीम द्वारा कार्य नहीं कर रहे हैं इनके खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यवाही कराएं । आंगनवाड़ी तथा विद्यालयों के बच्चों के परीक्षण हेतु एक प्लान तैयार करके कार्य को कराया जाए कोई भी बच्चा छूटने ना पाए । जिलाधिकारी ने कहा कि आईसीडीएस व स्वास्थ्य विभाग को पता है कि गर्भवती महिला कहां है और बच्चा कहां पैदा हुआ है आप लोगों की थोड़ी सी जिम्मेदारी के कारण लोगों की जान जाती है इस पर विशेष कार्य किए जाएं नहीं तो मैं संबंधित जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई अवश्य करवाऊंगा। मानिकपुर विकास खण्ड में प्लान बनाकर सभी योजनाओं पर तत्काल कार्य कराए जाएं जो कार्य नहीं कर रहे हैं उनको हटाकर दूसरों को रखा जाए । जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि स्वास्थ्य विभाग के नीति आयोग में जो बिंदु हैं उनमें कमी है इसमें काफी कार्य कराया जाना है अगर कोई अधिकारी तथा कर्मचारी कार्य नहीं करता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही कराई जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी एचआरडी की मृत्यु नहीं होना चाहिए। सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित करें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर बेहतर कार्य किया जाए आशा भुगतान की स्थिति पर कहा कि किसी का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए जो कार्य नहीं कर रही हैं उनको हटाकर दूसरे को रखा जाए और जो अच्छे कार्य कर रही हैं उन्हें सम्मानित किया जाए। निःशुल्क टैली मेडिसिन सुविधा की प्रगति पर कहा कि इसमें अपोलो हॉस्पिटल का सहयोग लिया जाए और अधिक से अधिक स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराया जाए। वित्तीय व्यय की प्रगति को ठीक किया जाए तथा कार्यदायी संस्थाओं की बैठक कराएं जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूरा विवरण सहित उपस्थित हों। उन्होंने कहा कि डीएचएस की बैठक में जो अनुमति दी जाती है उसमें शासनादेश के अनुसार ही खर्च किए जाएं क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम में प्रगति बहुत खराब है संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही कराई जाए। हेल्थ एंड वेल्डेन सेंटर अच्छी तरह से बनाएं और उसमें मुख्य विकास अधिकारी से स्वीकृति ले ली जाए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय कि जो एप्रोच रोड खराब है उसको तत्काल ठीक करा दिया जाए। आयुष्मान भारत योजना में कहा कि इस पर प्रगति लाएं व्यापक अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बनाए जाएं । प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी से सहयोग लेकर इसमें ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाए और गांव में प्रगति कराई जाए । जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि अंतोदय योजना के लाभार्थियों की सूची मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी को उपलब्ध करा दें ताकि उन्हें आयुष्मान भारत योजना पर शामिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि सूची का मिलान अवश्य कर लिया जाए उसमें कितने लोग अभी तक लाभान्वित किए गए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन की प्रमुखता का कार्य है इस पर प्रगति बढ़ाई जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि फीडिंग का कार्य अगर एक सप्ताह के अंदर पूरा नहीं होता है तो संबंधित डाटा इंट्री ऑपरेटरों को हटाकर दूसरी भर्ती की जाए कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के जो भी बिंदु हैं जिन जिन बिंदुओं पर धनराशि खर्च की जानी है उनकी पत्रावलियां बनाकर मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करें और शासन की गाइडलाइन के अनुसार कार्य कराया जाए। उन्होंने बायोमेडिकल बेस्ट के अंतर्गत सरकारी चिकित्सा इकाइयों के मुख्य बिंदुओं पर कहा कि समिति का गठन कराकर जिन जिन विभागों के बिंदु है उसमें बैठक कराकर चर्चा कराई जाए । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विनोद कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव, अधिशाषी अधिकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद नरेंद्र मोहन मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आर.के. करवरिया सहित संबंधित अधिकारी व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.