* बिल्हौर में लगातार चल रहा अवैध निर्माण

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) कानपुर नगर केबिल्हौर तहसील के शिवराजपुर थाना के अंतर्गत हरनू ग्राम सभा की जमीन पर लगातार अवैध रूप से चल रहे हैं निर्माण वही कई बार मौके पर पहुंचकर लेखपाल ने निर्माण कार्य को रुकवाया था लेकिन रोक के बावजूद भी फिर चालू हुवे निर्माण क्या तहसील प्रशासन के अधिकारियों की बात नहीं मानते हैं ग्रामसभा पर कब्जा करने वाले व्यक्ति अब देखना यह है कि* *तहसील प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई होगी या फिर यूं ही लेखपाल की जांच बनी रहेगी हवा हवाई*

*कई बार कानूनगो से लेकर उच्च अधिकारियों को प्रकरण में कराया गया*

रिपोर्ट नेशनल हेड  राजेश कुमार मौर्य बिल्हौर कानपुर उत्तर प्रदेश