नवनिर्मित पुलिस चौकी का पुलिस कमिश्नर ने रिबन काटकर किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,15 फरवरी 2021 चिनहट थाना क्षेत्र के देवा रोड स्थित नवनिर्मित अपट्रान पुलिस चौकी का सोमवार को पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने रिबन काटकर उद्घाटन किया और पुलिस चौकी की सुन्दरता को देख इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे और चौकी प्रभारी अपट्रान सुदर्शन सिंह की तारीफ करते हुए क्षेत्र के कई संभ्रांत लोगों को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन, एसीपी प्रवीण मलिक सहित तमाम पुलिस अफसर, कर्मचारी व इलाके के कई संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे। अपट्रान पुलिस चौकी तो काफी दिनों से है, लेकिन उसकी दशा बेहद जर्जर हालत थी। इस चौकी प्रभारी कई तैनात हुए, लेकिन किसी की नजर खस्ताहाल हालत से गुजर रही चौकी पर तैनात हुए चौकी प्रभारी सुदर्शन सिंह की निगाह पहुंची और आसपास में रहने वाले कुछ संभ्रांत लोगों से मुलाकात कर उसे खूबसूरत बनाने के लिए सोचा और बन गई।पुलिस चौकी की सौंदर्यीकरण होने पर सोमवार को पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन, एसीपी प्रवीण मलिक, इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडे व भारी मात्रा में पुलिसकर्मियों के अलावा क्षेत्र के कई संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली