उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार रविंद्र जयसवाल की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
मंत्री ने विगत मासिक समीक्षा बैठक में जनपद द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष 136 प्रतिशत राजस्व प्राप्त होने पर अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष के शेष माहों में ही ऐसी ही प्रगति कराई जाए जनपद में बिलेखों के अधिकाधिक स्थल निरीक्षण स्टांप वादों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं स्टांप वादों में जारी स्टांप आरसी की वसूली में प्रगति कराया जाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में स्टांप के अधिकाधिक प्रचलन हेतु मात्र प्रार्थना पत्र व आधार कार्ड से ही नए स्टांप वेंडर लाइसेंस जारी किए जाएं जो शासन से दिशा निर्देश विभागीय अनुश्रवण के लिए जारी किए गए हैं उनका अनुपालन शतप्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, एआईजी स्टांप उमेश गुप्ता, प्रभारी उपनिबंधक करबी राम चंद्र पांडेय, प्रभारी उपनिबंधक मऊ बली उज्जमा आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.