थाना मऊ पुलिस ने खोई हुयी बच्ची आंचल को दो घण्टे में बरामद कर परिजनों को सौपा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अपहृतों/गुमशुदाओं की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मऊ गुलाब त्रिपाठी के मार्गदर्शन में उ0नि0 अनिल सिंह व महिला आरक्षी स्वाती पाण्डेय द्वारा खोई हुई बच्ची आंचल उम्र 5 वर्ष को 02 घण्डे में बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

15 फरवरी को समय करीब 11 बजे सुबह लालमनी पत्नी श्रीकृष्ण निवासी ददरी थाना मऊ जनपद चित्रकूट द्वारा थाना मऊ में सूचना दी गयी कि उनकी 05 वर्षीय बच्ची आंचल कहीं खो गयी है मिल नहीं रही। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रभारी निरीक्षक मऊ ने उ0नि0 अनिल सिंह को बच्ची की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। उ0नि0 अनिल सिंह एवं महिला आरक्षी स्वाती पाण्डेय द्वारा कड़ी मेहनत कर बच्ची को समय करीब 01 बजे कस्बा मऊ से बरामद कर उसके पिता श्रीकृष्ण व माता श लालमनी के सुपुर्द किया गया। इस प्रकार बच्ची को मात्र 02 घण्टे में सकुशल बरामद किया गया जिससे परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी। मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिये भूरि-भूरि प्रसंशा की गयी।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट