उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर= मुम्बई पुलिस व बिजनोर क्राइम ब्रांच ने दबीश देकर तीन आरोपियों को पकड़ा पकड़े गये तीनों आरोपी कुछ दिन पूर्व हुई मुम्बई मे चोरी के आरोप मे नामजद थे पुलिस तीनों आरोपियों को पूछताछ कर मुम्बई ले गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम शिवाला कलाँ मे उस समय अफरा तफरी मच गई जब क्षेत्र में मुम्बई पुलिस व बिजनोर क्राईम ब्रांच ने गाँव शिवाला कलाँ मे दफिश देकर तीन आरोपियों को मुम्बई मे लाखों की चोरी कर भागे नामजद आरोपियों को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया मुम्बई पुलिस व बिजनोर क्राइम ब्रांच ने बताया की तीनो आरोपी कुछ दिन पूर्व मुम्बई में हुई चोरी के आरोप मे नामजद थे जिनकी तलाश मुम्बई पुलिस कई दिनो कर रही थी पुलिस ने नामजद आरोपी सलमान पुत्र जुल्फिखार,आजाद पुत्र इरफान,कपिल पुत्र रईस ग्राम शिवाला कलाँ को गिरफ्तार कर थाना शिवाला कलाँ ले गई जहाँउनसे कई घंटों पूछताछ करने के बाद अपने साथ मुम्बई ले गई
रिपोर्ट त्रिलोक सिंह बिजनौर
You must be logged in to post a comment.