पुलिस मित्रों की बैठक का आयोजन कर दी जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर स्योहारा – थाना प्रागढ में एक पुलिस मित्रों की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सत्यप्रकाश सिह प्रभारी डी सी आर बी ने की । बिजनौर डी सी आर बी के प्रभारी सत्यप्रकाश सिह ने कहा कि आप पुलिस का अंग है और आपकी जिम्मेदारी है पुलिस का सहयोग करना और जनता को जागरूक करना है । शोशल मिडिया पर चल रहे फर्जी खबरों को रोके और उसकी सही जानकारी करके उसका खंडन करे । प्रभारी सत्यप्रकाश ने आगे कहा कि पुलिस मित्रों का काम कानून की रक्षा करना और करवाना है । यातायात नियमों को बताते हुए प्रभारी ने कहा कि सभी पुलिस मित्र यातायात का ध्यान करे और उसका पालन करें । कोई भी समस्या हो उसकों तुरंत बताए लेकिन गुटबाजी मे ना पडे क्युकि आप कानून के रक्षक हो चुके हो । भारत एक लोकतांत्रिक देश है हमारे लिए सब कुछ कानून है । थाने में जब भी मिटिग हो तभी मिटिग में आकर अपने विचार रखे और अपने अनुभव बढाए । डी सी आर बी के सह प्रभारी अय्युब खा ने पुलिस मित्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस ने आपकें सामने मित्रता का हाथ बढाया है और आपकों मित्रता का हाथ पकडना है । देश की सुरक्षा के लिए , समाज की सुरक्षा के लिए आपको आगे आना है । जिस तरह नेशनल केडिट कोर काम करता है उसकी तर्ज पर डी जी पी द्वारा एस पी सी बनाने की तैयारी है । उसका भी आपको फायदा मिलेगा । थाना प्रभारी ने पुलिस मित्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग पुलिस से अधिक सम्मानित है क्युकी पुलिस वेतन लेकर काम करती है लेकिन आप लोग अवैतनिक रूप से समाज की सेवा कर रहे है । आपको शरारती तत्वों की जानकारी पुलिस का देकर आपसी माहौल को बनाये रखना है । आपका काम है पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना है । आपके अच्छे कार्य के आपको सम्मानित किया जाएगा ।थानाध्यक्ष उदय प्रताप ने आगे कहा कि आप लोग जब भी थाने मे आएगे आपको पुरा सम्मान दिया जाएगा । लेकिन गाव की पार्टीबाजी से दूर रहे । मै आप या अन्य पुलिस अलग नही है आप सभी और हम एक है । लेकिन गाडीयो पर पुलिस मित्र ना लिखवाए । आप जो भी काम कर रहे है करते रहे लेकिन जब जरूरत पडे तब आप जरूर आए । अयोध्या का फैसला आने वाला जिसपर आपकी अहम जिम्मेदारी होगी । एक गोष्ठी का आयोजन होगा जिसमे आयोध्या के फैसले के बारे मे सुरक्षा की जिम्मेदारी जितनी पुलिस को होगी उतनी पुलिस मित्र की होगी । इस दौरान पुलिस मित्र इंजी आमिर अल्वी चंदकान्त त्यागी चंदु भाइय्या , मोहित कुमार , प्रशांत कुमार ,विकुल , राजकुमार , प्रमोद कुमार , बिज्रेश कुमार , राहुल त्यागी , विकास कुमार , योगेंद्र कुमार , शरद महेश्वरी आदि मौजूद रहे ।

रिपोर्ट त्रिलोक सिंह बिजनौर