दो कारों की भिड़ंत में तीन घायल

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर नूरपुर24/10/2019 मुरादाबाद मार्ग स्थित ग्राम हसुपुरे के समीप दो कारें आपस में टकरा गई हादसे में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए

नूरपुर। गुरूवार की सुबह नूरपुर मुरादाबाद मार्ग स्थित ग्राम हसुपुरा के समीप दो कारें आपस में टकरा गई हादसे में तीन लोग घायल हो गए जिनमें से दो युवकों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया
गुरुद्वारा की साढ़े आठ बजे ग्राम गोहावर जैत निवासी वाजिद पुत्र यासीन अपने साथी हाफिज इरफान के साथ गोहावर से नूरपुर की ओर जा रहा था रास्ते मे ग्राम हसुपुर के निकट धनवंतरी अस्पताल के समीप उनकी कार श्रिकैश से आ रहे मुरादाबाद जा रहे युवक की कार आपस में भिड़ गई हादसे के बाद दोनों कार सड़क किनारे पलट कर क्षतिग्रस्त हो गई हादसे में कार सवार दोनो लोग घायल हो गए उन्हें नूरपुर नीजी चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हाफिज इरफान व साजिद को रेफर कर दिया वहीं मुरादाबाद जा रहे युवक कार को छोड़ कर फरार हो गए मोके पर पहुँची पुलिस ने कार को अपने कब्जे लेकर थाने ले गई ओर कार चालक को जानकारी लेकर गिरफ्तार कर लिया पुलिस के अनुसार कार चालक नशीली चीज का सेवन कर कार चला रहा था जिसकी पुष्टि थाना प्रभारी ने की

रिपोर्ट त्रिलोक सिंह बिजनौर