अज्ञात कारणों के चलते अधेड़ का पुलिया के नीचे मिला शव*

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) जनपद जालौन के तहसील माधौगढ़-आये दिन शराब पीकर बेपरवाह रहने वाला अधेड़ गांव के बाहर पुलिया के नीचे म्रत अवस्था मे मिला। सुबह गांव के लोग तालाब के पास मंदिर गए तो

घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।ग़ोहन थाना के विजदुवा गांव में भुजरियां तालाब की पुलिया के नीचे श्याम सिंह( 52) पुत्र डमरू म्रत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। जानकारी के अनुसार मृतक शराब का आदी था। आये दिन वह शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचता था। ग्रामीणों के बताने के अनुसार वह रात के समय शराब पीकर पुलिया पर बैठा हो तभी नशे में वह नीचे गिर गया। रात के अंधेरे में किसी ने ध्यान नहीं दिया,और उसकी मौत हो गयी हो। सुबह लोग भुजरियां तालाब के मंदिर पर गए तो घटना सामने आई। मृतक की पत्नी केशकली की 10 साल पहले मृत्यु हो चुकी है,घर में दो बेटे हैं,जिनमें बड़े बेटे अरविंद की शादी हो गयी है। जो अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता है जबकि अविवाहित छोटा बेटा धर्मेंद्र घर पर रहता है। फ़िलहाल सूचना पर ग़ोहन पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य जालौन उत्तर प्रदेश