उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर नूरपुर 24 /10 /2019 आरोपी युवक ने नाबालिग युवती को नशे का इंजैक्शन देकर किया था अगवा पुलिस तीन दान पुर्व युवती तलाश कर मैडिकल परिक्षण के लिए भेज दिया था तथा बलात्कारी युवक की तलाश मे जुट गई थी
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम ताजपुर के गाँव निवासी काल्पनिक नाम नाबालिग युवती का कुछ दिन पूर्व युवक ने नशीला इंजेक्शन देकर अगवा कर लिया था ओर नालिग युवती के साथ बलत्कार कर बैहोशी की हालय मे फेक कर फरार हो गया पुलिस ने युवती को तलाश कर मेडिकल परीक्षण करा कर युवक तलाश करने मे जुट गई थी पीड़ित युवती के परिजनों ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए युवक को तलाश करने की गुहार लगाई थी पुलिस ने गुरूवार को थाना नहटोर के मोहल्ला जोशियान निवासी जोनी पुत्र विरेन्द्र सैनी को नहटोर चोक से गिरफ्तार कर लिया है तथा बलात्कार से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जैल भेज दिया
You must be logged in to post a comment.