राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
अंबेडकर नगर- भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार चाहती है कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हर घर में शौचालय हो, जिससे बहू बेटियां घर के बाहर न जाएं परंतु यह योजना सही तरीके से पात्रों को मिल पा रहा या नहीं इसका कोई ध्यान देने वाला है ही नहीं ,क्योंकि अगर देखा जाए तो स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय ग्रामीण क्षेत्रों में जिसका मुख्य कर्ताधर्ता ग्राम पंचायत सचिव होता है इसमें बड़ी धांधली कर रहा है परंतु ऊपर के अधिकारी इस पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे हैं यह समझ से बाहर है ,विगत कुछ दिन पहले विकासखंड रामनगर के कटारगढ़ झकरवारा वारा में पाया गया कि शौचालय 2013_ 14 में बनना चालू हुआ अभी पूरा नहीं हुआ, विकासखंड रामनगर के ही ग्रामसभा भीटी बीरनपुर में बना सालों पहले बना शौचालय अभी पूरा नहीं हुआ जबकि लाभार्थी बार-बार शिकायत किया था और निस्तारण आता था कि आपका कंप्लीट है लाभार्थी के खाते में पैसा दिया गया है,और लाभार्थी का कहना था कि ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान मिलकर बनवा रहे थे जो कि अभी पूरा नहीं हुआ परंतु ध्वस्त जरूर हो रहा है अब बताते हैं विकासखंड बसखारी ग्राम सभा पृथ्वीपुर का हाल जिसका ग्राम पंचायत सचिव विवेक श्रीवास्तव सालों से चर्चित में है परंतु वीडियो साहब इस पर क्यों नहीं कारवाही नहीं कर रहे हैं ग्राम पंचायत सचिव विवेक श्रीवास्तव के खिलाफ कुछ समाजसेवी तो पहले मोर्चा खोल चुके हैं परंतु ढाक के तीन पात कार्यवाही के नाम पर जीरो, आखिर में वीडियो साहब बसखारी क्यों बचा रही है ग्राम पंचायत सचिव विवेक श्रीवास्तव का अब नया मामला मोड़ आया ग्राम सभा के पृथ्वीपुर के कुछ नाम सामने आया जैसे संतोष सिंह का नाम विकासखंड बसखारी से प्राप्त लिस्ट के अनुसार उनका शौचालय बना है परंतु संतोष सिंह के यहां शौचालय बना ही नहीं जब इस बारे में वीडियो बसखारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हम बगैर शिकायत के कुछ नहीं करेंगे इसको देखते हुए संतोष सिंह ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर अपने शौचालय संबंधित शिकायत कर दिया है अब देखने वाली बात है कि इतनी बड़ी परियोजना को पलीता लगाने वाले विवेक श्रीवास्तव के खिलाफ विकासखंड बसखारी के वीडियो क्या कार्यवाही करते हैं यह तो समय बताएगा, कारवाही कुछ हो या नहीं हो परंतु यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि इसमें विकासखंड बसखारी की वीडियो साहब भी शामिल है क्योंकि विवेक श्रीवास्तव के खिलाफ सालों से चर्चा में कई मामला आया , निजी गौशाला का पंचायत भवन में नाबालिग बच्चों द्वारा काम परंतु वीडियो साहब ने कुछ नहीं किया, आखिर में क्यों, अगर शौचालय कुछ बना होता गिरता या ध्वस्त होता या कंपलीट नहीं होता है तो बात कुछ और होती है परन्तु विकास खंड बसखारी के ग्राम पंचायत सचिव लाभार्थी संतोष सिंह का पूरा पैसा ही खा गये और कागज में कम्पलीट ही दिखा दिए। जबकि संतोष सिंह का नाम विकासखंड बसखारी से प्राप्त लिस्ट में 255 पर नम्बर पर है।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.