उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन की जिला टास्क फोर्स की बैठक तथा सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान आई. एम. आई.- 2.0, जनवरी 2020 द्वितीय चरण के सफल संचालन के संबंध में बैठक संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि पल्स पोलियो का अभियान 19 जनवरी 2020 से आयोजित होगा जिसमें सभी सुपरवाइजर व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि सब जगह वैक्सीन समय से पहुंच जाएं कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पिछले अभियान में जिन-जिन विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा कार्यों के प्रति लापरवाही बरती गई है उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की जाए। इस अभियान में आंगनवाड़ी, ए.एन.एम., आशा का प्रशिक्षण अवश्य करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि जिन जिन बिंदुओं पर कमी हुई है उनकी लगातार समीक्षा करें ताकि सभी बिंदुओं पर प्रगति हो सके। उन्होंने डब्ल्यूएचओ के अधिकारी को निर्देश दिए कि आप बैठक के पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समीक्षा अवश्य करा लिया करें उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्वी कई बिंदुओं पर कम है यहां पर किसी अन्य प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को तैनात किया जाए तथा यह देखें इसके पहले कौन अधिकारी जिम्मेदार है उसके खिलाफ कार्यवाही कराएं। पल्स पोलियो में फाल्स नहीं होना चाहिए अगर अगली बार मुझे मिला तो मैं संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करूंगा। टीटी एफ तथा बीटीएफ. का प्लान तैयार करा लिया जाए और तिथि निश्चित करके बैठक कराएं। बूथ कवरेज को बढ़ावा देना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए सभी बूथों पर दवाएं उपलब्ध रहे इसका सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अपने स्तर से समीक्षा अवश्य कर लें और हाउस टू हाउस सर्वे अवश्य कर लिया जाए ताकि डोर टू डोर बच्चों को दवा पिलाई जा सके।जिलाधिकारी ने मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत कहा कि जो सुपरवाइजर लगाए गए हैं वह निरंतर भ्रमण करके कार्य कराएं वैक्सीन की उपलब्धता सभी जगह अवश्य रहे। उन्होंने कहा कि शहर तथा जहां कमी है वहां पर और बढ़ाया जाए जहां जरूरत हो तो प्रशासन का भी सहयोग लिया जाए। कोई भी गर्भवती महिला व बच्चे टीकाकरण से छूटना नहीं चाहिए। पल्स पोलियो का उद्घाटन ब्लक स्तर पर भी कराया जाए उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी तथा बाल विकास के अधिकारियों से कहा कि कोटेदारों तथा आंगनबाडि़यों को लगाया जाए ताकि अधिक से अधिक पल्स पोलियो तथा टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग हो सके। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि वैक्सीन प्रत्येक बूथों पर उपलब्ध रहे कहीं पर कोई समस्या नहीं होना चाहिए कहा कि यह अभियान जनवरी 2020 में आयोजित किया जाएगा जिसमें 6 जनवरी 2020 से जनपद के समस्त इकाइयों में आयोजित आई एम आई 2.0 अभियान में 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है अभियान के सफल संचालन में सभी लोग कार्य करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि जनपद तथा ब्लक स्तरीय अधिकारियों से संपर्क करके बैठक करा लिया जाए। जिसमें ग्राम प्रधानों तथा कोटेदारों तथा अन्य संबंधित को भी बुलाया जाए ताकि इसकी सूचना अधिक से अधिक लोगों तक जाए और वह लोग अपने आसपास के घरों में रहने वाले 0 से 2 वर्ष तक के सभी बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण कराने में सहयोग दे सकें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका तथा नगर पंचायतों को भी निर्देश दिए कि शहर में भी अभियान को अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष तथा नगर पंचायत वार्ड मेंबर एवं विभागीय कर्मियों सफाई कर्मियों को लगाकर घर-घर भ्रमण करते हुए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग, युवा कल्याण, श्रम रोजगार, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण आदि विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि आप लोग भी अपने अपने विभागीय कर्मचारियों को लगाकर मिशन इंद्रधनुष के कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि लोग इससे लाभान्वित हों। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करके पल्स पोलियो अभियान तथा मिशन इंद्रधनुष के कार्यों को प्रगति बढ़ायी जाय इसमें अगर कोई अधिकारी तथा कर्मचारी लापरवाही बरतेगा तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आरोग्य जन मेला के आयोजन के संबंध में कहा कि 2 फरवरी 2020 से मनाया जाएगा जिसमें सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को यह मेला का आयोजन किया जाएगा इसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा कई अन्य विभाग भी शामिल है वह भी इस कार्यक्रम में सहयोग करेंगे। इसके लिए पहले से ही प्लान तैयार करा लिया जाए। इस मेला का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों से कराया जाए यह कार्यक्रम को गंभीरता से लिया जाए कहीं पर कोई लापरवाही न बरती जाए यह कार्यक्रम शासन की प्राथमिकता में है। इस मेला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी अपनी सेवाएं देंगे इस मेला में स्वास्थ्य विभाग सभी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को उपलब्ध कराएंगे।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी जी0पी0 सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0विनोद कुमार, अधिशासीअधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्र, मानिकपुर राम आशीष वर्मा, राजापुर संजय जैसवार सहित संबंधित अधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.