भाजपा नेता सुनिल सिंह ने गरीबो में वितरित किये कम्बल।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर जफराबाद /डौड़ी: गरीबो की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य है इस कड़कड़ाती ठंड की सबसे अधिक मार असहायों व निरीह लोगो पर पड़ती है।उक्त बातें भाजपा नेता सुनील सिंह ने शुक्रवार को डौड़ी गांव में गरीब लोगों को कम्बल वितरण के दौरान कहा में जनकल्याण के उद्देश्य से कम्बल वितरण कियाआगे कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबो के हितों के लिए तमाम योजनाएं चलायी जा रही है लोग इन योजनाओं से लाभान्वित भी हो रहे है।नगर व ब्लाक पंचायत में रोज गरीबों के लिए कम्बल वितरित किया जा रहा कि एक भी गरीब ठंड से पीड़ित न हो

रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर