सचिव ने समतलीकरण व झाड़ी सफाई के नाम पर किया लाखों का घोटाला

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- ग्राम पंचायतों के विकास को लेकर जहां सरकार लाखों रुपए का बजट देकर विकास कार्य करवा रही है वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में ग्राम प्रधान और सचिव की मनमानी खूब देखने को मिल रही है जहां पर विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया गया है । मामला है कर्वी विकासखंड के ग्राम पंचायत हरिहरपुर का । आपको बतादे कि ग्राम पंचायत हरिहरपुर में विकास कार्यों के नाम पर जमकर लीपापोती की गई है जहां पर सचिव व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया गया है ग्राम पंचायत में समतलीकरण व झाड़ी सफाई , गौशाला निर्माण व इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण के नाम पर धांधली की गई है व मानक विहीन कार्य करा कर सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है lसूत्रों के अनुसार पता चला है कि ग्राम पंचायत में समतलीकरण व झाड़ी सफाई के नाम पर नजदीक की मोरम डालकर लाखों रुपए का बंदरबांट किया गया है ।

वही विद्यालयों के मरम्मती करण के नाम पर ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी खूब देखने को मिली है जहां पर घटिया सामग्री का उपयोग करते हुए कार्य कराया गया है वही इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण में मानक विहीन करा कर लाखों रुपए का बंदरबांट किया गया है ।
सबसे बड़ी सोचने वाली बात यह है कि ग्राम पंचायत में तैनात रहे सचिव द्वारा समतलीकरण व झाड़ी सफाई के नाम पर नजदीक की ही मोरम डालकर लाखों का भुगतान किया गया है व लाखों रुपए का बंदरबांट किया गया है ।
सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में कई ऐसे कार्य कराए गए हैं जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग करते हुए निर्माण कार्य कराए गए हैं जो जांच का विषय है अब देखने वाली बात यह है कि ग्राम पंचायत के विकास का कार्यों में सरकारी धन का बंदरबांट करने वाले ग्राम प्रधान व सचिव के ऊपर जिला प्रशासन कब शिकंजा कसने का काम करेगा ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट