उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) फतेहपुर,01 मार्च 2021 जहां एक और योगी सरकार जनता से किए वादे पूरे करने में लगी है वहीं कुछ विभाग सरकार की फजीहत कराने में तुले हैं ऐसा ही मामला बिजली विभाग से सामने आया जहां हसवा कस्बे में 3 वर्षों से अधिक का समय बीतने के बाद भी हस्वा पावर हाउस का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है बताया जाता है 4करोड़ 50 लाख की लागत से तैयार हो रहा है इस बिजली घर में सिर्फ भवन निर्माण का काम पूरा होगया है जबकि लाइन बनाने का काम अधूरा पड़ा है. कार्यदाई संस्था को इस का निर्माणकार्य एक वर्ष में पूरा करना था लेकिन सरकार व विभाग द्वारा भुगतान नही किया गया तीन वर्षों से अधिक का समय बर्बाद किया गया है लेकिन निर्माण कार्य अभी तक अधूरा पड़ा है जबकि बिजली घर को एक वर्ष में तैयार होकर चालू होना था लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही कहे या योगी सरकर के खोखले वादे के चलते निर्माण कार्य अधर में लटका है वही कार्यदाई संस्था के कर्मचारी ने बताया की संस्था ने एक करोड़ से अधिक का निर्माण कार्य करा दिया है लेकिन बिजली विभाग इसका भुगतान नही कर रहा है जिसके कारण निर्माण कार्य बीते एक वर्षों से रुका पड़ा है जबकि खम्बे. तार.मशीने आदि सामान वही पड़े पड़े जंक खा रहा है जिसके लिए कही न कही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार व बिजली विभाग जिम्मेदार है जो निर्माण कार्य का भुगतान नही कर रहे है जिसकी वजह से पावर हाउस की निर्माण कर अधूरा पड़ा है
वही मौजूद कर्मचारी ने बताया की जल्द निर्माणकार्य के लिए भुगतान नही होता तो हमलोग भी कार्य अधूरा छोड़ कर चले जायँगे क्यू की जब बिजली विभाग ही नही चाहता तो हमलोग क्या करेंगे यहां पड़े रहकर एसडीओ कंस्ट्रक्शन गुलाब चंद कटारिया ने बताया की फतेहपुर जनपद में निर्माणाधीन चारों बिजली घरों का भुगतान न होने के कारण कार्यदाई संस्था पावर टेक ने निर्माण कार्य रोक दिया था और भुगतान के मामले को विभाग द्वारा जल्द से जल्द निस्तारित कर निर्माण करा कर थरियांव पावर बिजली घर से पावर सप्लाई जोड़ कर चलाया जाएगा।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.