*ए, डी, ओ,पंचायत की कुर्सी पर बैठ ग्रामविकास अधिकारी नें पत्रकार से की अभद्रता*

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के ऊँचाहार तहसील के रोहनिया ब्लॉक का है। यहां पर कार्यरत सुबोध कुमार मौर्या की तानाशाही का आलम यह है।कि एडीओ पंचायत की कुर्सी पर बैठकर अपने आपको एडीओ पंचायत समझ बैठे और जब पत्रकार द्वारा यह पूछा गया कि आप एडीओ पंचायत की कुर्सी पर क्यों बैठे हैं तो पत्रकार से अभद्रता पूर्वक पत्रकार से व्यवहार किया और कहा कि यह मेरा ब्लॉक है,यहां मैं अपने मन का मालिक हूं। यहां पर किसी ऐरे गैरे को आने की आवश्यकता नहीं है। उनकी यह कार्यशैली चर्चा का विषय बनी हुई है।ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर उनको ए, डी, ओ पंचायत की कुर्सी पर बैठने का अधिकार किसने दिया। ऐसे कर्मचारियों की गलत हरकतों से अधिकारियों का नाम और पद की गरिमा खत्म होती जा रही है।इस संबंध में जब वीडियो रोहनिया से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की एडीओ पंचायत की कुर्सी पर बैठने का उत्तराधिकार सिर्फ एडीओ पंचायत को ही होता है यदि ग्राम पंचायत अधिकारी बैठा है तो उसके खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाएगीदेखना दिलचस्प होगा कि उनके इस चाल चलन पर अधिकारी क्या कदम उठाते हैं।

रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन मौर्य रायबरेली