जिलाधिकारी ने भरतकूप थाना में थाना दिवस का किया आयोजन

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने आज भरतकूप थाना में थाना दिवस का आयोजन किया। मौके पर तीन समस्याएं प्राप्त हुई जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल भेज कर निस्तारण कराया । जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष संजय कुमार उपाध्याय को निर्देश दिए कि जिन की समस्याओं का निस्तारण किया जाए उसकी पत्रावली अलग से बनाई जाए तथा जो निस्तारित करने अधिकारी जाए उसका मोबाइल नंबर तथा समस्या ग्रस्त व्यक्ति का भी मोबाइल नंबर अंकित किया जाए जिससे गुणवत्ता की जांच की जा सके। उन्होंने कहा कि जो आज समस्याएं प्राप्त हुई हैं उनका तत्काल निस्तारण आज ही हो जाना चाहिए किसी भी समस्या के निस्तारण में विलंब न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पाण्डेय,क्षेत्राधिकारी नगर पुलिस रजनीश यादव, नायब तहसीलदार कर्वी रामानंद मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी तथा लेखपाल कानूनगो व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट