हिन्दू युवा वाहिनी ने की निर्बाध विधूत आपूर्ति व सफाई की मांग

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर स्योहारा। रोशनी के पर्व दीपावली पर बिजली की समस्या न रहे और विधूत आपूर्ति निर्बाध रूप से चलती रहे व सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए हिन्दू युवा वाहिनी की स्थानीय इकाई ने आज एक मांग पत्र एसडीओ प्रेम सिंह व चेयरमैन अख्तर जलील को दिया और आने वाले दीपावली सहित अन्य त्योहारों पर 24 घण्टे बिजली की मांग की।
इस मौके पर जोगेंद्र कुमार अनिल कुमार, शुभम,डॉ सौरभ वर्मा,सुरेंद्र सेनी आदि भी मोजूद रहे।