उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर स्योहारा। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ हाजी खालिद के दिशा निर्देश में आज ग्राम पंचायत सदाफल के पँचायत घर मे एक स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसके अंतर्गत जहां लोगो की आंखें,खून आदि की जांच करते हुए उनको दवाइयां वितरित की गई तो वहीं सभी को संक्रामक रोगों के लक्षण बताते हुए उनसे बचने के भी उपाय बताए गए।
इस मौके पर डॉ वरुण कुमार,राजेश कुमार,वीर सिंह,विमला,प्रीति,नरविन कुमार, विपिन,पुनीत,नाज़िम आदि ने भी इस शिविर में अपनी सेवा दी।
रिपोर्ट त्रिलोक सिंह बिजनौर
You must be logged in to post a comment.