राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
आसोपुर बलुवहवा पोखरा टाण्डा अम्बेडकर नगर में स्व.मतई राम यादव के प्रथम पुण्यतिथि पर दौड़ प्रतियोगिता का दिनांक-0 5- 03-2021 आयोजन किया गया । जिसमें दौड़ प्रतियोगिता में 5 किलोमीटर क्रासकंट्री-रोडरेस में (महिला एवं पुरूष) वर्ग का दौड़ शामिल रहा ।जिसमे आये महिला वर्ग प्रथम स्थान – श्रेयाराज ,द्वितीय स्थान-ओजस्वी राज तथा तृतीय स्थान- उपमाजंली।
और पुरुष वर्ग प्रथम स्थान -शुभम यादव ,द्वितीय स्थान-मुलायम यादव, तृतीय स्थान-कुलदीप यादव रहे। जिसमे आये मुख्य अतिथि- श्री यशवंत कुमार यादव (थानाध्यक्ष-अलीगंज टाण्डा) ,आयोजक – अरविंद यादव (इंटरनेशनल मैराथन खिलाड़ी) ,व्यायाम प्रशिक्षक-श्री राधेश्याम वर्मा तथा राकेश उर्फ जयहिन्द ,सुभाष यादव ,अजय यादव,विशाल यादव, वीरेंद्र यादव, मो0 इस्तियाक़ अहमद, मानवेंद्र यादव आदि ने पुरस्कार वितरण में महिला एवं पुरुष को प्रथम पुरस्कार में साइकिल द्वितीय पुरस्कार सीलिंग फैन , तृतीय पुरस्कार घड़ी देकर कर सम्मानित किया ।
रिपोर्ट- अरविंद कुमार तहसील प्रभारी राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) टाण्डा अम्बेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.