उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि )विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रदेश मिडिया प्रभारी दीपक त्रिपाठी विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के नेतृत्व में काशी के डोमराजा के आवास पर संपन्न हुए सामाजिक समरसता सहभोज में उपस्थित होकर गदगद दिखें, उन्होंने कहा कि हमने दादा गुरु अवेद्यनाथ जी महाराज को तो देखा ही नहीं परंतु भिखारी प्रजापति बनना अत्यंत कठिन और दुर्लभ जीवन है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश से लगभग समस्त जातियों को काशी के डोमराजा के आवास पर सहभोज कराना अत्यंत कठिन विषय है जो आज देखते हुए अत्यंत प्रसन्नता की अनुभूति हो रहा है। उन्होंने बताया कि छुआछूत के खिलाफ इससे बड़ा प्रहार हमने अपने जीवन में अनुभव नहीं किया है, उन्होंने कहा कि मैं समस्त जनमानस से अपील करना चाहता हूं कि भिखारी प्रजापति बनें जिससे कि इस देश को छुआछूत या ऊंच-नीच जैसे कोढ़ से मुक्त किया जा सके। जब तक जाति देखकर कार्य होंगे तब तक इस देश में लुटेरे नेता भी पैदा होंगे और सामंतवादिता चरम पर होगी, जिस दिन योग्यता के आधार पर व्यवहार होने लगेंगे तब से ही हमारा देश दुनिया के लिए फिर से विश्व गुरु हो जाएगा।
रिपोर्ट जिला ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश
सच अब तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 8052 9220 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻