गुजरात में ओवैसी का गोधरा एक्सपेरीमेंट

भारत( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि-) गुजरात मुसलमानों ने वही किया जिसकी पहले से उम्मीद थी । गुजरात के निकाय चुनावों में गोधरा में ओवैसी ने अपने 8 कैंडिडेट खड़े किए थे.. गोधरा की मुसलमान जनता ने ओवैसी की गोद में 8 में से 7 सीटें डाल दीं

– हिंदू मुस्लिम भाईचारे की दुहाई देने वालों को ये बात नोट करनी चाहिए गुजरात के मुस्लिम बहुल इलाकों में ओवैसी का स्ट्राइक रेट बहुत जबररदस्त रहा है ।

-मुस्लिम बहुल इलाके मोडासा में भी ओवैसी ने सभी 12 सीटों पर अपने कैंडिडेट खड़े किए थे और यहां MIM 9 सीटों पर जीत गई

– गोधरा वही जगह है जहां पर ट्रेन जलाने के बाद गुजरात में दंगे हुए थे लेकिन इन दंगों के 19 साल बाद भी ओवैसी की पार्टी का गोधरा में क्लीन स्वीप करना… ये बताता है कि राजनीतिक मंचों से मुसलमान नेता सेक्युलरिज्म और डेमोक्रेसी की बड़ी बड़ी बातें करते हैं लेकिन हकीकत में जहां उनकी आबादी ज्यादा होती है वो ओवैसी की पार्टी को जीत दिलवाते हैं

-असल में यही देश के मुसलमानों का असली चेहरा है जिसको आज भी कथित सेक्युलर हिंदू देख नहीं पा रहा है । बड़ी बात ये कि जिस दिन निकाय चुनावों के नतीजे आने थे उसी दिन हैदराबाद में ओवैसी की पार्टी MIM के स्थापना दिवस भी मनाया गया ।

– ओवैसी ने 2 मार्च को सुबह 11 बजे के करीब ये कहा कि गोधरा की सभी 8 सीटें वो जीत जाएंगे और करीब करीब ठीक ऐसा ही । यानी ओवैसी को भी मुसलमानों पर पूरा भरोसा है और मुसमलानो को तो ओवैसी पर पूरा भरोसा है ही ।

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य गुजरात भारत