उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,04 मार्च 2021 बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भारत के लोकतंत्र पर जारी की गई फ्रीडम हाउस की रिपोर्ट पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने केंद्र सरकार से मामले को गंभीरता से लेने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विश्व के सबसे बड़े अपने लोकतांत्रिक भारत देश में क्या आंशिक लोकतंत्र व स्वतंत्रता है? अमेरिकी थिंक टैंक फ्रीडम हाउस द्वारा भारत को लोकतांत्रिक व फ्री सोसाइटी वाले देश के श्रेणी में ’फ्री’ से घटाकर ’आंशिक फ्री’ किए जाने की खबर हर जगह सुर्खियों में है जो अत्यन्त चिन्ताजनक बात है। ऐसी स्थिति में केन्द्र व सभी राज्यों की सरकारों को भी इसे अति-गंभीरता से लेते हुए विश्व स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा को कोई आघात लगने से बचाने के लिए काफी सही ढंग से व सही दिशा में कार्य करना बहुत जरूरी है यह बसपा की सलाह है। बता दें कि इस रिपोर्ट के आने के बाद विपक्ष के नेता केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी
You must be logged in to post a comment.