एक बार फिर उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढने के पूरे आसार होली में लौटने वाले पलायनवादियों से रहना होगा सतर्क

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,06 मार्च 2021 कोरोना महामारी की वजह से अपने गांव और घर लौटने की जद्दोजहद के बावजूद देश के अनलॉक होते ही बड़ी तादाद में लोगों ने उत्तर प्रदेश से पलायन किया है। गांव के साथ प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में काम नहीं मिलने की वजह से लोगों के पलायन की परंपरा बभी भी नहीं टूटी है। प्रदेश के हजारों लोग, महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश, गुजरात सहित कई प्रांतों में जाकर मजदूरी करते हैं। त्यौहारों के ठीक पहले ऐसे पलायनवादी अपने गांव घर को लौटने लगते हैं। बीते सालों की तुलना में इस बार पलायनवादियों की संख्या भले ही एक चौथाई थी, लेकिन जो लोग निकले ह, वे लौटेंगे इससे इंकार नहीं किया जा सकता। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में कोरोना ने फिर से जोरदार तरीके से वापसी की है और रोज नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में पलायनवादियों का लौटना उत्तर प्रदेश को एक बार फिर बड़ी मुसीबत में डाल सकता है। बीते दो दिनों के रिकार्ड में राजधानी में कोरोना मरीजों के बढने का रिकार्ड फिर से दर्ज हुआ है। बता दें कि 28 मार्च को होली मनाया जाएगा। इससे पहले उपरोक्त राज्यों में रोजी मजदूरी के लिए गए लोगों के लौटने का क्रम शुरू हो चुका है। लिहाजा बेहद जरूरी है कि ऐसे लोगों को प्रदेश में दाखिल होने से पहले चरंटाइन किया जाए और पूर्व की भांति 14 दिनों तक इन्हें प्रदेश के लोगों से दूरी बनाए रखे जाने के लिए निर्देशित किया जाए अन्यथा एक बार फिर उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढने के पूरे आसार है।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली