शराब माफिया दबोचा गया,भारी मात्रा के शराब बरामद,सफेदपोशो की दखल शुरू

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकरनगर

अम्बेडकर नगर। पँचायत चुनाव के पूर्व शराब माफियाओ के विरुद्ध हो रही कार्यवाई के तहत जैतपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम में अवैध शराब की बिक्री का मामला प्रकाश में आया है।सूत्रों के मुताबिक इस मामले में आधा दर्जन लोगों को जिले की स्वाट टीम ने उठाया है।इन पर अवैध रूप से निर्धारित दुकान के अतिरिक्त अवैध दुकानों के मार्फत शराब बिक्री किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।जैतपुर थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी के मुताबिक उन्हें मामले की ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन यह पता लग रहा है कि स्वाट टीम ने कुछ लोगो को पकड़ा है।सूत्रों के मुताबिक भाजपा के एक नेता के मार्फत शराब माफिया की पैरवी की जा रही है।देखना यह है कि वर्तमान सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की जीत इस प्रकरण में होती है अथवा उनकी पार्टी के नेताओ की पैरवी के आधार पर अवैध शराब बेचने वाले की रिहाई होती है।प्रकरण को लेकर चर्चाओं का माहौल काफी गर्म है। जिले की स्वाट टीम द्वारा जैतपुर थाना क्षेत्र के कुसुमखोर ,चौदह प्राश, पूरवा मखदूमपुर में छापा मारा गया था।सूत्रों के मुताबिक सलिल यादव शराब व्यवसाई सहित आधा दर्जन लोग हिरासत में लिये गए हैं और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर