उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारीयों द्वारा हाड़ कपाऊ ठण्ड को दृष्टिगत रखते हुए अरछा बरेठी गाँव में गरीबों दिव्यांगों तथा निराश्रित 100 ग्रामीणों को कम्बल विरतण किया गया ।
भीषण ठंडी को देखते हुए उद्योग व्यापर संगठन के पदाधिकारियों ने अरछा बरेठी गाँव पहुंचकर 100 गरीब वृद्ध निराश्रित दिव्यांगों असहायों,को कम्बल देकर उन्हें भीषण ठण्ड से बचाने की पहल की गई जहाँ पर सैकड़ों बरेठी के आसपास के ग्रामीणों को व्यापारी समाजसेवियों ने ठण्ड से निजात दिलाने के लिए 100 लोगों को कम्बल वितरण किया तथा निराश्रित अति गरीब वृद्ध जनों ने व्यापारी समाजसेवियों को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया ,जिसमें अरछा बरेठी ग्राम में जय माँ, बाल केसरी ,राणा महाराज, माया देवी, मुखिया ,केसरिया बावडिआ ,शकुंतला ,पटवा, अकाली, साबित्री, सईद, सुखी, रानी ,दुखिया संपत्तिया बैरागी ,बचना, कीनिया, बुधराज तपारिया, कलावती, देवरी, पाटिया गुड़िया रामदुलारी, मोती मिर्ची, श्रीपाल,सय्यद बुढ़ऊ शीतल यादव,नीलेश,बब्बू,शुखलाल विकलांग, बोधी, फूलबाबा, कल्लू,नंदा, बाँदाहवा केवट,झुल्लीवा, रामभवन, सहित सैकड़ों निराश्रितों कम्बल वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शानू गुप्ता ने कहा कि अति पिछड़े छेत्रों में सभी को गरीबों की मदद करने की जरूरत है ऐसी पहल से देश की गरीबी दूर की जा सकती है अरछा बरेठी में गरीबों ने बताया कि उन्हें भारत तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है न ही आवास और न ही शौचालय इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शानू गुप्ता ,प्रदेश संगठन मंत्री विनोद प्रिंस केसरवानी ,मुख्य संरक्षक सुनील हड्डू गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष सुनील जायसवाल, युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविराज अग्रहरि ,युवा जिलाध्यक्ष उज्जवल गुप्ता नगर अध्यक्ष संजय सोनी ,युवा महामंत्री किशन सोनी, मंडल मंत्री विनोद आर्य युवा मंडल संगठन मंत्री गोलू गुप्ता जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राम प्रकाश केसरवानी संगठन मंत्री राकेश मोदनवाल पहाड़ी अध्यक्ष राम प्रकाश चौरसिया,युवा जिला उपाध्यक्ष दसरथ केसरवानी, सहित आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.