बहला फुसला कर नाबालिग को ले उड़ा गांव का युवक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) शिवली कानपुर देहात,12 मार्च 2021 कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी को गांव के ही एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने को लेकर किशोरी की मां ने कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करवाया है।पुलिस जांच कर युवती की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित किशोरी की मां ने शिवली पुलिस को बताया कि उसका पड़ोसी अजय कुमार पुत्र ह््रदय लाल वर्मा बीते बुधवार की शाम 3रू00 बजे उसकी पुत्री को कहीं बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। जहां उसने अपनी पुत्री की काफी खोजबीन की लेकिन उसकी पुत्री का कहीं कुछ पता नहीं चला। वही उसका आरोप है कि उसकी बेटी को पड़ोस की ही शोभा पुत्री सती प्रसाद वर्मा का उसकी बेटी को भगाने में हाथ है। उसी के सह के द्वारा युवक उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया है। जहां उसके कुछ पड़ोसियों द्वारा उसे जब जानकारी हुई तो वह कोतवाली आकर पुत्री के गायब की सूचना दी। कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित किशोरी की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली