सामाजिक संगठन च० फ़ा ० के राष्ट्रीय मीडिया सचिव नियुक्त किए गए पंकज कुमार मिश्रा 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर।सामाजिक संगठन और देश की अग्रणी जनसेवा संस्था चन्द्रशेखर फाउंडेशन, वाराणसी ने ब्लॉक केराकत जनपद जौनपुर निवासी शिक्षक एवं पत्रकार श्री पंकज कुमार मिश्रा जी को संगठन का राष्ट्रीय मीडिया सचिव नियुक्त कर उन्हें दोहरी जिम्मेदारी सौंप दी । इससे पहले श्री पंकज कुमार मिश्रा जी को उत्तर प्रदेश बौद्धिक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया जा चुका था । आपको बता दे कि चन्द्रशेखर फाउंडेशन एक मान्यताप्राप्त गैर सरकारी समाजसेवी संस्था है जिसका मुख्य कार्यालय वाराणसी के सारनाथ में स्थित है , जो पर्यावरण जागरूकता , गरीबों की सेवा और प्रदूषण उन्मूलन जैसे देशव्यापी कार्यकम करती रही है । च० फा० संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हिमांशु सिंह जी है जो क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी है ।
चन्द्रशेखर फाउंडेशन भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार स्वर्गीय चन्द्रशेखर जी के स्मृति में संचालित है । उक्त संगठन से जुड़े लोग देश भर में फैले है और गरीब, असहायों की सेवा और सहायता जैसे कार्य करते है । संगठन का मूल उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, गंगा बचाओ अभियान और वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करना है । प्रत्येक विशेष अवसर पर संस्था वृक्षारोपण जैसा महत्वपूर्ण कार्य अवश्य करती है । एक सवाल के जवाब में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अमन सिंह जी ने बताया कि अब तक संस्था ने 10,000 के लगभग पौधों का रोपण कराया है ,आगे भी यह कार्य जारी रहेगा । श्री पंकज कुमार मिश्रा जी ने अपनी नियुक्ति पर मिली शुभकामनाओं को स्वीकार करते हुए, संस्था के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए ये कहा कि आगे भी संगठन से ऐसे जनपयोगी कार्य कराए जाएंगे और पूरे देश में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कार्य होगा जिससे प्रकृति हरी भरी बनी रहे ,सबको स्वच्छ हवा उपलब्ध होती रहे ।