उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर।तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शिक्षा में ई अधिगम की भूमिका पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ महाविद्यालय के बलरामपुर सभागार में आज दिनांक २१ मार्च २०२१ को हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह ने उद्घाटन उद्बोधन दिया एवं अतिथियों का परिचय कराया। संगोष्ठी के सह संयोजक डॉ सुधांशु सिन्हा ने विषय वस्तु प्रस्तुत किया। संगोष्ठी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के प्रो पी एन सिंह मुख्य अतिथि ने ई अधिगम को वर्तमान परिवेश में आवश्यक बताया। मुख्य वक्ता काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के सहायक आचार्य डॉ पंकज सिंह ने ई संसाधन मे लाइसेंसिग एवं वैधता पर चर्चा की। महाविद्यालय के प्रबंधक ठाकुर अशोक कुमार सिंह ने शिक्षा में वर्तमान आवश्यकता के रूप में ई अधिगम की आवश्यकता को स्वीकारा। शिक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया और विभाग के सह आचार्य डॉ अजय कुमार दूबे ने कार्यक्रम का बखूबी संचालन किया।कार्यक्रम में समन्वयक डॉ रीता सिंह, आयोजन सचिव डॉ श्रद्धा सिंह, डॉ जे पी सिंह, डॉ अरविंद सिंह, डॉ वंदना शुक्ला, डॉ सुलेखा सिंह, डॉ गीता सिंह, डॉ सीमांत एवं वैभव उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.