सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न जिलाधिकारी ने पत्थरगडडी उखाड़ने वालो को गिरफ्तार करने का दिया निर्देश

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (सू0वि)- जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सदर तहसील का सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
समाधान दिवस में कटघरा निवासी मीरहंसन द्वारा उनकी जमीन पर पट्टीदार द्वारा कब्जा करने की शिकायत की गयी, जिसपर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी एवं सदर कानूनंगो को मौके पर जाकर जांच करने का निर्देश दिया। निवासी शेखपुर थाना लाइन बाजार सीपू निषाद पुत्र छवि राज ने शिकायत की उनके पट्टीदार पप्पू पुत्र छविराज व सूरज द्वारा प्रधानमंत्री आवास के निमार्ण में व्यवधान उत्पन्न कर रहे है। शिकायत पर जिलाधिकारी ने नगर मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ मिश्र को जांच करने का निर्देश दिया।
समाधान दिवस में जनपद गोण्डा निवासी अभिषेक तथा राज कालोनी हुसैनाबाद जौनपुर निवासी मनीष ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि जिला पूर्ति कार्यालय जौनपुर में कार्यरत बाबू कृपाल सिंह ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन-तीन लाख रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र तथा आई कार्ड दे दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने बाबू कृपाल सिंह को जेल भेजते हुए निलम्बित करने का निर्देश दिया।
निवासी पालपुर तहसील सदर झुरी यादव पुत्र रघुराई द्वारा शिकायत की गई कि विपक्षी आंधी, बादल, ईदल तथा तुफानी द्वारा पत्थरगड्डी उखाडकर हटा दिया है तथा उनके आरजी ने कब्जा करते हुए उनकी जमीन पर जुताई करा रहा है मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष लाइनबाजार को पत्थारगड्डी के आरोपी आंधी, बादल, ईदल तथा तुफानी को गिरफ्तार करने के निदेश दिये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, नगर मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ, उपजिलाधिकारी सदर सत्यप्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामजी पाण्डेय सहित अन्य जनपदीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
——