त्यौहार में खलल डालने वालों को बख़्शा नही जाएगा- एसडीएम

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

खेतासराय(जौनपुर)। आगामी शबे बारात और होलिका दहन का दिन एक ही दिन आने पर प्रशासन बेहद सतर्क है।एसडीएम और सीओ ने थाने में धर्मगुरुओं और जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर स्पष्ट कहा कि आगामी त्यौहार में बाधक बनने वालों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया जाएगा।ईओ को हिदायत दिया कि रास्ते मे पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर पर्दे का बट लगाया जाए।

थाना परिसर में मौजूद कई बीट के सम्भ्रान्त नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं की बैठक में बोलते हुए एसडीएम रजेश कुमार वर्मा ने कहा कि दोनों त्यौहार एक ही दिन होने के वज़ह से असमाजिक तत्व शान्ति व्यस्था में खलल पैदा कर सकते है।ऐसे में पुलिस और आपलोगों की जिम्मेदारी अधिक बढ़ गयी है,ऐसे लोगों पर नज़र रखिए।उनके खिलाफ़ सख़्त ऐक्शन लिया जाएगा।वर्मा ने कहा कि नई परम्परा कायम करने के लिए किसी को इजाजत नही है।पुराने स्थल पर होलिका दहन होगा।सीओ अंकित कुमार ने कहा कि  दोनों सम्प्रदाय एक दूसरे का सम्मान करते हुए सद्भाव के साथ त्यौहार मनाए,पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। गुरैनी मदरसे से आए प्रतिनिधि हाफ़िज अबूबकर ने कहा कि यहाँ की अमनो अमान बरक़रार रखने के लिए हम सब खड़े है। जिला पंचायत सदस्य हरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि भाईचारगी के साथ होली दधन और शबेबारात मनाए।चैयरमैन वसीम अहमद,सभासद जगदम्बा पांडेय,मो असलम खान, मनीष गुप्ता, महमूद खान आदि ने पीस कमेटी की बैठक में प्रशासन के सामने अपनी बातें रखी।इस मौके पर प्रमुख रूप से इंस्पेक्टर रजेश कुमार यादव,संजय विश्वकर्मा, सन्दीप सिंह,राजू अब्बोपुर,धर्मचन्द गुप्ता, सैय्यद ताहिर,गयासुद्दीन प्रधान, अरशद,त्रिलोकी प्रधान, रामअवध,मंगलाप्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।