यूपी हैंडबाल टीम ने जीता कांस्य पदक,सचिव रजत आदित्य दीक्षित ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। 49 वीं सीनियर महिला हैंडबाल चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने कांस्य पदक जीत कर प्रदेश को गौरवान्वित किया।बताते चलें बरेली में प्रदेश स्तरीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें यूपी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। यूपी हैंडबॉल की महिला खिलाड़ियों का प्रदेश में दबदबा रहा।कानपुर हैंडबॉल के सचिव रजत आदित्य दीक्षित ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं व और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया श्री दीक्षित ने बताया कि यूपी टीम में शहर की 6 खिलाडिय़ों जिसमें कप्तान ज्योति शुक्ला, सपना कश्यप,अनुराधा, आकांक्षा वर्मा, निधि तिवारी, आयुषी साहू शामिल थी।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर