अग्नि पीड़ित की सपा जिला अध्यक्ष ने की आर्थिक मदद

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर अग्नि पीड़ित की सपा जिला अध्यक्ष ने की आर्थिक मददजौनपुर समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव आज मछली शहर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में पहुंचे मंगलवार की रात में मड़हे में आग लगने से सो रहे बच्चे की जलकर मौत हो गई वही पिता गंभीर रुप झुलस गया तीन 3 मवेशी भी जिंदा जल गए बडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आज इसकी सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव आज सुबह जमालपुर गांव पहुंच कर पिडित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी लिया तथा आर्थिक मदद करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार की पोल भी खुल गई जहां वो मंच पर भाषण तथा सरकारी लेखाजोखा में लगातार कहते है कि हर गरीबों परिवार को आवास दिया गया है आज इस अग्नि कांड से भाजपा सरकार की पोल खुल गई जहां वे जनता से लगातार झूठ बोल कर गुमराह कर रहे है वहीं आज ऐसे बहुत योग्य गरीब परिवार है जिसपर सरकार की निगाह नहीं जा रही है या ऐसे गरीब परिवार पर भाजपा सरकार निगाह नहीं डालना चाहती हैं सरकार लगातार झूठ बोलने का काम कर रही है अभी तक भाजपा के किसी भी जनप्रतिनिधियों ने इस दलित परिवार की खोज खबर नहीं लिया ऐसे में यही प्रतीक होता है कि भाजपा सरकार गरीबों के लिए एकदम असंवेदनशील है हमारी सरकार से मांग है पीडित परिवार को 20 लाख की आर्थिक मदद किया जाय तथा इनका आवाज बनवाया जाए ।।उनके साथ मुख्य रूप से अशोक यादव प्रमुख, लल्लू गुरु मेवालाल गौतम,जेपी यादव राजेश गौतम, राजमूरत गौतम, सोमारू गौतम,दिनेश गौतम, लालबिहारी गौतम, आदि लोग मौजूद रहे

रिपोर्ट संपादक अभिषेक शुक्ला