राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र के धनियामऊ रारी के लालजी यादव के द्वारा कई गांव में जमीन हड़प कर मकान बनवाना और कब्जा करना उनका पेशा है वहीं सरकार का कहना है कि ना गुंडाराज ना भ्रष्टाचार इन सब दावों को फेल करते हुए दिख रहा है। सूत्रों के अनुसार बदलापुर एसडीएम का और उच्च अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है।
प्रार्थी जितेंद्र यादव ने इनके ऊपर आरोप लगाते हुए बताया है कि लालजी यादव के साथ कुछ अवांछनीय लोग हैं जिनके बल पर भूमि हड़पने का काम करते हैं इस भूमाफिया का क्षेत्र में इतना भय है कि इनके डर के कारण कोई आवाज नहीं उठा सकता है लालजी ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके अपना मकान का निर्माण कराया है जिसमें चक मार्ग परती और सरकारी जमीन पर उनका कब्जा है इन्हें प्रशासन का भरपूर सहयोग पैसे के बल पर मिलता रहता है और वही सरकार का नारा है कि भू माफियाओं और माफियाओं की खैर नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है लेकिन सरकार का यह दावा उनके अधिकारी की मिलीभगत से सब फेल नजर होता दिख रहा है क़ब्जे की गई जमीन को खाली कराकर भू माफियाओं के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे क्षेत्र में भय का माहोल खत्म हो और माफियाओं में डर व्याप्त हो।
रिपोर्ट संपादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.