बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विभिन्न जनपदों की पुल, पुलिया की मरम्मत आदि के लिए 636 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृति

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,24 मार्च 2021 सिंचाई जल संसाधन विभाग द्वारा बुन्देलखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न जनपदों के पुल, पुलियों की मरम्मत एवं पुनर्स्थापना कार्य की परियोजना की अनुमोदित लागत 3911.80 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए चालू वित्तीय वर्ष के अनुदान के अंतर्गत नहरों पर क्षतिग्रस्त, पक्की संरचनाओं जैसे -पुल, पुलिया, साइफन, फॉल हेड रेगुलेटर, गेट्स के निर्माण हेतु प्रावधानित एकमुश्त 30000.00 लाख रुपये में से 636 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृति की गई है। इस संबंध में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा 23 मार्च, 2021 को आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराया जाये। धनराशि का उपयोग स्वीकृति परियोजना पर ही किया जाए। ऐसा न किये जाने पर किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता होने पर इसका समस्त उत्तरदायित्व विभाग का होगा। शासनादेश में यह भी कहा गया है कि धनराशि को व्यय करते समय सुसंगत वित्तीय प्राविधानों का कड़ाई से पालन अनिवार्य रूप से किया जाये। इसके अलावा सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात ही कार्य शुरू कराया जाए।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली