उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,24 मार्च 2021 अपर मुख्य सचिव आबकारी, संजय आर. भूसरेड्डी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर रोक लगाये जाने हेतु आबकारी मुख्यालय, प्रयागराज पर एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो 20 मार्च 2021 से 24ग7 क्रियाशील कर दिया गया है। यह जानकारी आबकारी आयुक्त पी0 गुरूप्रसाद ने देते हुए बताया गया कि विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर 18001805331 एवं व्हाट्सएप नम्बर 9454466019 स्थापित किया गया है, जिस पर अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री तथा इस कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों एवं अनुज्ञापित दुकानों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर अनाधिकृत रूप से शराब की बिक्री किये जाने तथा इस सम्बन्ध में अन्य सूचनायें व शिकायतें आमजन के द्वारा दर्ज करायी जा सकती हैं।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.