उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,27 मार्च 2021 होली की आड़ में बढ़ी डिमांड को पूरा करने में जमकर घटतौली की जा रही है। प्रत्येक गैस सिलिंडर से तीन-तीन किलो गैस निकालकर ग्राहकों के घर पहुंचायी जा रही थी। प्रशासन की टीम ने बाजारखाला में मकान पर छापा मारकर 23 घरेलू सिलिंडर मिले हैं। छापे की सूचना के पहले ही रिफलिंग करने वाले निकल गए। राजधानी में सिलिंडर में घटतौली की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। डीओ सुनील सिंह के मुताबिक रस्तोगी टोला में दिनेश अवस्थी और देवेश अवस्थी सिलिंडरों से कटिंग कर गैस की कालाबाजारी कर रहे हैं। सूचना पर बाजारखाला पुलिस के साथ छापा मारा तो मौके पर घटतौली करते हुए पाया गया। मौके से दो लोग फरार होने में कामयाब हो गए। डीओ के मुताबिक दोनों फरार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही है। लंबे समय से तमाम एजेंसियां घटतौली के खेल में शामिल है लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं होने से सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। 23 सिलिंडरों की बरामदगी से जाहिर है कि बिना एजेंसियों की मिलीभगत से इतने मात्रा में सिलिंडर नहीं मिल सकते। रस्तोगी टोला में कुछ सिलिंडर ऐसे भी मिले जिनकी तौल करने पर 12 किलोग्राम तक गैस कम मिली। सूत्रों का कहना है कि एजेंसी और कालाबाजारी करने वालों के बीच यह खेल लंबे समय से चल रहा है। एजेंसी से सिलिंडर बाहर आते ही उसमें दो से तीन किलो गैस प्रत्येक सिलिडर से निकालने के बाद ही उपभोक्ताओं तक पहुंचायी जाती है। अगर किसी उपभोक्ता ने तौल कराने की जिद की तो हॉकर भरा सिलिंडर डिलीवर कर देते हैं।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.