उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,27 मार्च 2021 पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता के लिए मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में आज गोरखपुर जं0-आनन्दनगर जं0 खण्ड पर प्रातः 09.00 बजे से पूर्वोत्तर परिमण्डल के रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने मुख्यालय गोरखपुर से आये प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए.के.शुक्ला, मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री, तथा प्रमुख परियोजना निदेशक,आर.ई सुधांशु कृष्ण दुबे, मुख्य इंजीनियर श्री राम जनम, मुख्य सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर, प्रोजेक्ट,आर. ई पी.के. सिंह तथा लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर,टीआरडी धर्मेन्द्र कुमार यादव की उपस्थिति में 25,000 वोल्ट ए.सी नई विद्युतकर्षण लाइन युक्त रेल खण्ड का निरीक्षण किया। रेल संरक्षा आयुक्त ने गोरखपुर जं0-आनन्दनगर जं0 के मध्य 41.066 किलोमीटर खण्ड पर अपने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से, खण्ड पर निर्धारित मानकों के अनुसार किए गए कार्यों को परखा। उन्होंने आरम्भ में गोरखपुर जं0-नकहा जंगल के मध्य एस.पी. का निरीक्षण किया तथा नकहा जंगल स्टेशन पर विद्युतीकृत क्षेत्र के मानकों के अनुरूप स्टेशन अधीक्षक कक्ष व स्टेशन वर्किंग प्लान, मंडल संरक्षा परिपत्र, परिचालनिक प्रबंधन,रेलवे ट्रैक एवं सिगनल अनुरक्षण, पावर डिस्ट्रीब्यूशन पैनल को देखा तथा नकहा जंगल-मानीराम खण्ड के मध्य ब्रिज स0 3 का गहन निरीक्षण किया तथा ब्रिज पर ओवरहेड ट्रैक्शन लाइन एवं स्पैम से मानक ऊॅचाई को जॉचा। इसके पश्चात मानीराम-पीपीगंज के मध्य 400 के०वी० की क्षमता से युक्त हाईटेंशन लाइन व मानीराम-पीपीगंज के मध्य से गुजरने वाले रोड़ ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। इसके पश्चात इन्टरलॉक गेट सं0 10बीसी पर विद्युतीकृत रेल खण्ड के अनुरूप विकसित बूम लॉक, हाइट गेज को देखा। पीपीगंज स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कक्ष व यार्ड लाइन, टर्न आउट प्वाइंट, फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया तथा पीपीगंज-कैम्पियरगंज स्टेशनों के मध्य एस.एस.पी (ैनइ ैमबजपवदपदह – च्ंतंससमसपदह च्वेज) तथा कर्व सं0 8 के दोनो छोर पर ’अर्थ फाल्ट’ की जॉच की। इसके पश्चात इंजीनियरिंग गैंग संख्या 57 का निरीक्षण किया तथा गैंग के कर्मचारियों को संरक्षा हेतु विद्युत लाइन होने के पश्चात रेल फैक्चर के दौरान होने वाली विषम परिस्थितियों में कार्य करने की तकनीकी जानकारी प्रदान की। कैम्पियरगंज-आनन्दनगर जं0 के मध्य इन्टरलॉक गेट स0 29 का निरीक्षण किया गया तथा विद्युतीकृत रेल खण्ड के अनुरूप विकसित बूम लॉक, हाइट गेज तथा ट्रैक्शन लाइन क्लियरेंस की जाँच की। तदुपंरात आनन्दनगर जं0 स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कक्ष तथा यार्ड, फुटओवर ब्रिज तथा लाइन टर्न आउट प्वाइंट, स्टेशन के ’न्यूट्रल सेक्शन’ व दोनो छोर पर ’अर्थ फाल्ट’ की जॉच की तथा विद्युतीकृत क्षेत्र के मानकों के अनुरूप स्टेशन वर्किंग प्लान, परिचालनिक प्रबंधन, रेलवे ट्रैक एवं सिगनल अनुरक्षण, रिले रूम, आईपीएस रूम, पावर डिस्ट्रीब्यूशन पैनल तथा यात्री सुविधाओं यथा प्लेटफॉर्म क्लियरेंस, फुटओवर ब्रिज, कार्यालय सीनियर सेक्शन ( टीआरडी) के नवीन भवन समेत विभिन्न संरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया। तथा स्टेशन पर इन्सोलेटेड ओवर लेप, स्वीच फार मेन लाइन आइसोलेटर, आटो टेंशन डिवाइस को देखा। इसके पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा आनन्दनगर जं0-गोरखपुर जं0 स्टेशनों के मध्य विद्युत लोकोमोटिव से चालित निरीक्षण स्पेशल ट्रेन द्वारा 100 किमी0,घंटे का स्पीड ट्रायल भी किया। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में रेल पथ के विद्युतीकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर,समन्वय सुमित वत्स,वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक डा0 हरिश रैड़तौलिया, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर,सा0 धनन्जय मिश्रा एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.