शॉर्ट सर्किट से लगी आग 8 बीघा फसल जलकर हुआ खाक

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर (सिरकोनी) जलालपुर थाना क्षेत्र के सिरकोनी ब्लाक के समीप  हौज गांव के मुरारपुर पुरवा में 11,000 हाई वोल्टेज तारों के आपस में रगड़ के चलते निकली चिंगारी से गेहूं की खेत में आग लग गई। देखते ही देखते वह विकराल रूप में हो गया जब तक लोगों को कुछ समझ पाते और आग को बुझाने के लिए खेत की ओर दौड़ते तब तक आग ने आठ बीघा की फसल को जलाकर खाक कर दिया।

हौज मुरारपुर में बिजली के तारों में आपस में रगड़ होने से निकली चिंगारी से मंगलवार दोपहर लगभग 2:00 बजे आग लग गई जिसमें उक्त गांव के निवासी परमेनदर चौहान, प्रदीप चौहान, बबलू चौहान, देवेंद्र चौहान, अनिल चौहान ,शमशेर सहित अन्य किसानों का लगभग 8 बीघा गेहूं की पकी हुई फसल जलकर खाक हो गई ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। नहीं तो सटे हुए और फसलों को अपनी चपेट में लेकर नष्ट कर देता।और यही फायर ब्रिगेड विभाग की लापरवाही देखने को मिली फोन मिलाने पर फायर ब्रिगेड मदद के लिए नहीं पहुंच सका इस विभाग के अधिकारियों को ऐसे मामले को संज्ञान में लेना चाहिए और वहां पर तुरंत सुविधा उपलब्ध कराने चाहिए। लोगों का मानना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से ऐसा हादसा लगातार होता है जो यह तार गए हैं वह सब मानक विपरीत हैं और खेतों के कुछ दुरी  ऊपर लटकते रहते हैं बिजली विभाग भी इसका संज्ञान लेते हुए तकनीकी खामियों को दूर करें जंपर की जगह केबिल का प्रयोग करें और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।

नेशनल एडिटर अभिषेक शुक्ला