उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि )जौनपुर
केराकत। डीएम ने कोरोना संक्रमण से बचाव का दिया निर्देश पंचायत चुनाव के पहले चरण हेतु नामांकन कर रहे उम्मीदवारों के लिये डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कोरोना संक्रमण से बचाव का आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि अगर प्रत्याशी कोरोना पॉजिटिव पाये गये तो उन्हें प्रचार प्रसार से वंचित कर दिया जायेगा। ऐसे में वह अपना बचाव खुद करें। शनिवार को खण्ड विकास कार्यालय में व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने कहा कि जितने लोग भी नामांकन के लिये आये हैं, सभी लोगों का नामांकन किया जाएगा। इसलिये शान्ति से अपने नम्बर का इंतजार करें। जिलाधिकारी ने बताया कि देश में कोरोना एक बार फिर तेजी से अपना पांव पसार रहा है। ऐसे में हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रत्याशी अपना प्रचार-प्रसार भी करेगा तो दो गज की दूरी से करेगा। कहीं ज्यादा लोगों को इकट्ठा करने या लोगों को बुलाकर पार्टी करने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जायेगा। उन्होंने सभी लोगों को मास्क पहनने और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने का निर्देश दिया।
रिपोर्टर अभिषेक मिश्रा
You must be logged in to post a comment.