सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत-दैनिक कर्म भूमि

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि )जौनपुर

बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मिरशादपुर गाँव में संत परमहंस गेट के सामने लखनऊ-वाराणसी मार्ग पर बीते 18 मार्च की रात में हार्टअटैक के मरीज को दवा दिलाने जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई थी जिससे खुटहन थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी जयराम यादव उर्फ नन्हे (70) को समय से इलाज न मिलने की वजह से मौत हो गई थी। जबकि वाहन में सवार प्रमोद यादव एवं कैलाश चंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था। कैलाश चन्द्र यादव की हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। जहां बीती रात इलाज के दौरान कैलाश चन्द्र यादव (32) की मौत हो गई। मृतक कैलाश चन्द्र ग्राम पंचायत रामनगर के ग्राम रोजगार सेवक पद पर कार्यरत थे। मौत की खबर लगते ही परिजन मे कोहराम मच गया। ग्राम रोजगार सेवक भी साथी की मौत की खबर से मर्माहत हैं। लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त किया है।

 

नेशनल एडिटर अभिषेक शुक्ला