उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) जौनपुर
जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था का केन्द्र मां शीतला चौकियां धाम में शीतला अष्टमी के पावन पर्व पर हजारों भक्तों ने मां शीतला महारानी के दरबार में मत्था टेका। प्रातःकाल मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात आरती व पूजन हुआ। माता रानी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्तों की लंबी कतार दर्शन पूजन करने के लिये लगी रही। चैत मास की अष्टमी के दिन जनपद के कोने-कोने से भक्तजन अपने अपने घर से हलुवा पूड़ी, रोट का प्रसाद बनाकर बसीऔरा पूजन किये और माता को प्रसाद चढ़ाकर पवित्र कुण्ड का पूजन किये। इस अवसर पर शीतला चौकियां चौकी प्रभारी विनोद कुमार अंचल, विजय गौड़ समेत अन्य पुलिसकर्मी दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।
You must be logged in to post a comment.