उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर मिशन प्रेरणा के तहत ब्लॉक संसाधन केंद्र कल्यानपुर ब्लॉक में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण 30-30 बैच में प्रारंभ हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया की यह प्रशिक्षण तीन मॉड्यूल ध्यानाकर्षण,शिक्षण संग्रह और आधारशिला पर आधारित है। साथ ही इसमें मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा तालिका,प्रेरणा सूची और प्रेरणा तालिका के तहत शिक्षकों को समझाया जा रहा है।श्री श्रीवास्तव ने भाषाई दक्षताओं को अपनाने के लिए आधारशिला मॉड्यूल पर विस्तार से शिक्षकों से चर्चा की और उन्होंने प्रेरणा लक्ष्यों को मार्च 2022 तक हासिल करने पर भी जोर दिया।एआरपी लाल सिंह ने प्रशिक्षण में शैक्षणिक जीवन यानी विद्यालयीय जीवन में शिक्षण संग्रह मॉड्यूल के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्होंने शिक्षकों को कक्षा कक्ष में शिक्षण योजना और शिक्षक डायरी के साथ नियोजित तरीके से प्रभावी शिक्षण प्रक्रिया पर बल दिया।इस मौके एआरपी कुंवर प्रशांत सिंह,माधुरी दीक्षित, प्रिया आनंद आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.