उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) जौनपुर
जौनपुर। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्रवाई हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में लाइन बाजार थाना अंतर्गत चौकियां चौकी के प्रभारी उ.नि. विनोद कुमार अंचल ने पुलिस टीम के सहयोग से गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उपनिरीक्षक श्री अंचल ने बताया कि मय हमराह हे.का. धनई प्रसाद, तबरेज खां, का. उपेन्द्र साहनी, नीरज कुमार, कुलदीप कुमार मौर्य के साथ संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद पॉलिथीन के थैले में गांजा लेकर बटाउबीर मंदिर के पास खड़ा है। कहीं जाने के फिराक में है। इसकी सूचना पर उ.नि. व हमराहियों को अगवत कराते हुए बटाउबीर मंदिर के पास पहुंचे तो पुलिस को देखकर अभियुक्त हटने बढ़ने लगा। जिस पर उपनिरीक्षक विनोद कुमार अंचल व पुलिस टीम ने घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम रोहित बिन्द निवासी धन्नेपुर थाना लाइनबाजार बताया। पुलिस की तलाशी के दौरान उसके पास से 1.110 किलो नाजायज गाजा बरामद हुआ। पुलिस ने उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
नेशनल एडिटर अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.