उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।भाजपा नेता अधिवक्ता अशोक कुमार महानगर उपाध्यक्ष ने श्री अखिलेश यादव जी के दलित दीवाली पर जताया कड़ा विरोध और बताया कि पूज्य बाबा साहेब डा.आंबेडकर देश के संविधान निर्माता व भारतरत्न हैं,गरीब,कमजोर,वंचित,शोषितों,महिलाओं के भगवान है,पूरी दुनिया में उनका पूजा व सम्मान होता है बाबा साहब वैश्विक लीडर हैं,उनकी जयंती पर केवल दलित दीवाली क्यों ! ?
अखिलेश जी यह बयान नितांत आपत्तिजनक और आपके डा. अम्बेडकर विरोध का द्योतक है ।
उन्होंने कहा कि ये वही अखिलेश यादव जी हैं जो हज हाउस के उद्घाटन के अवसर पर आजम खां जो जेल में बंद है,वो जब अंबेडकर जी को भू माफिया बोल रहे थे तो अखिलेश जी मुस्कराते हुए ताली बजा रहे थे,पूज्यनीय रमा बाई के नाम पर बने जिले रमाबाईनगर का नाम सत्ता में आते ही अखिलेश यादव ने बिना विलम्ब किये बदल दिया था । दलितों,पिछडो गरीबो के विरोधी है अखिलेश जी,माफिया गुंडों,जाति,समुदाय विशेष के नेता है घृणित बयान के लिए अखिलेश जी प्रदेश की जनता से मांगे माफी
You must be logged in to post a comment.